spot_img
Saturday, September 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अंतरा सिंह प्रियंका का रक्षाबंधन स्पेशल सॉन्ग ‘भाई के कलाई’ हुआ रिलीज, देखें नया वीडियो

Bhojpuri : भोजपुरी के हिट गानों की मशीनी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका की आज किसी पहचान में कोई दिलचस्पी नहीं है. उनके गाने पहले से ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. अंतरा सिंह प्रियंका के गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अंतरा सिंह प्रियंका भी हर हफ्ते 2-3 गाने रिलीज करती रहती हैं. भाई-बहनों के सबसे बड़े त्योहार रक्षा बंधन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में भोजपुरी में भी रक्षाबंधन के स्पेशल गाने रिलीज हो रहे हैं.इसी बीच अंतरा सिंह प्रियंका ने अपना रक्षाबंधन स्पेशल गाना ‘भाई के कलाई’ भी रिलीज कर दिया है। इस गाने के बोल काफी अच्छे हैं और इसे राखी के त्योहार से 1 दिन पहले रिलीज किया गया है.

वायरल हुआ ‘भाई की कलाई’
10 अगस्त को रिलीज हुआ अंतरा सिंह प्रियंका का रक्षाबंधन स्पेशल गाना ‘भाई के कलाई’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में भाई-बहन के प्यार को दिखाया गया है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के बाद से इस गाने को अब तक 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ‘भाई के कलाई’ गाने को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।

अंतरा सिंह प्रियंका ने दिया आवाज
भोजपुरी की हिट गानों की मशीन सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने अपनी खूबसूरत आवाज में इस गाने को गाया है. इस गाने के बोल हरेराम हसमुखि ने लिखे हैं औररौशन सिंह ने इसे म्यूजिक दिया है. वहीं रवि पंडित ने इस गाने का डायरेक्शन किया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को अब तक 200 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जब्कि कई लोगों ने इस गाने पर कमेंट किया है. बता दें कि सावन महीने में अंतरा सिंह प्रियंका लगातार बाबा भोलेनाथ को समर्पित गाने रिलीज कर रही हैं. फैंस को उनके गाने काफी पसंद आ रहे हैं.
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts