spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अर्शिया बोलीं ‘लैतिया ए सयान भुकुर-भुकुर कारी’, पवन ने इस तरह जलाई रोशनी

 Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह जिन्होंने अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. पवन सिंह के चाहने वालों की संख्या आज भी कम नहीं हुई है। पवन सिंह के किसी भी गाने के रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर बवाल हो गया है. यही वजह है कि भोजपुरी दर्शक पवन सिंह के गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. पवन सिंह के गाने आपको हमेशा यूट्यूब पर ट्रेंड करते हुए मिल जाएंगे।

पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री की तमाम अभिनेत्रियों के साथ काम किया है और पवन की जोड़ी सबके साथ दर्शकों को खूब पसंद आई है. ये अलग बात है कि अक्षरा सिंह और  पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी के दर्शक सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर देखते थे, लेकिन किसी अन्य अभिनेत्री के साथ पवन सिंह का होना भी पर्दे पर धमाल मचाता रहा है. आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट अभिनेत्री अर्शिया अर्शी के साथ पवन सिंह का एक सुपरहॉट भोजपुरी सॉन्ग ‘लईटिया ए सैयां भुकूर-भुकूर करी’ ने धमाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ अर्शिया का रोमांस ऐसा की इसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस जानलेवा है. 

अर्शिया अर्शी के साथ पवन सिंह के सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘लैतिया ए सयान भुकुर-भुकुर कारी’ को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज से सजाया है. यह गाना दोनों की सुपरहिट फिल्म ‘बॉस’ का है। इसमें पवन सिंह, अर्शिया अर्शी, महेश मांजरेकर, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, संजय वर्मा, अमित शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अरविंद चौबे ने किया है और प्रेम राय ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के इस गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है और इसके बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं।

पवन सिंह का ये सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘लैतिया ए सयान भुकुर-भुकुर कारी’ आप अर्शिया अर्शी के साथ एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को यहां 2,220,954 बार देखा जा चुका है और इसे 22 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts