spot_img
Sunday, December 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इन भोजपुरी गानों को सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, मजेदार हैं लिरिक्स

Bhojpuri Songs Funny Lyrics: बात करें फिल्मी जगत तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसके बाद कुछ रीजनल फिल्म इंडस्ट्री भी हैं जो की खूब चर्चा में रहती है. इसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम शामिल है. भोजपुरी सिनेमा अपने कलाकारों, गानों और फिल्मों के कारण काफी पॉपुलर हो रही है. यही कारण है कि भोजपुरी फिल्मों और गानों को पसंद करने वाले लोग अब सिर्फ भोजपुरिया क्षेत्र तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि भोजपुरी का बोलबाला देशभर में लोगों के बीच देखने को मिलता है.

भोजपुरी गाने और फिल्मों को लेकर लोगों के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है. शादी, हल्दी,विदाई और पार्टी-फंक्शन से लेकर कई पर्व-त्योहारों में भोजपुरी गाने खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन भोजपुरी गाने जितने हिट होते हैं उससे ज्यादा ही इसके लिरिक्स फनी होते हैं. इन गानों के बोल सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. देखते हैं ऐसे फनी भोजपुरी गानों की लिस्ट.

हमरा लहंगा के अंदर वाई-फाई
बताइये लहंगा के अंदर वाई-फाई. गाने का ऐसा नाम सुनकर ही लोग इसे एक बार जरूर सुनना चाहेंगे. वैसे आपको बता दें कि ये गाना भी खूब हिट रहा और आज भी दर्शकों के बीच इसे यूट्यूब पर खूब देखा जाता है. बिहार-झारखंड जैसे जगहों पर पार्टी-फंक्शन में यह गाना खूब पसंद किया जाता है. इस गाने के बिना तो जैसे डांस का माहौल की नहीं बनता.

तोहार चुम्मा विटामिन ए
लैला-मजनू के बीच ये गाना खूब पसंद किया गया. तोहार चुम्मा में विटामिन ए गाने में लड़का लड़की को इंप्रेस करने में लग रहता है.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts