spot_img
Tuesday, November 4, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ऋतिक रोशन इस हॉट सिंगर संग करने जा रहे हैं दूसरी शादी…! जानें क्या है माजरा ?

मुंबई। बाॅलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋतिक ने अपनी पहली पत्नी सुजैन खान से साल 2013 में तलाक ले लिया था और अब अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी समय से ये चर्चा में बने हुए है। खबरें आ रही है कि 48 वर्षीय अभिनेता दूसरी शादी करने जा रहे हैं। ऋतिक रोशन का नाम सिंगर और अभिनेत्री सबा आजाद के साथ जोड़ा जा रहा है और इन्हें कई बार एक साथ भी देखा गया। 

दोनों रिलेशनशिप में हैं: रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि ऋतिक और सबा दोनों रिलेशनशिप में है लेकिन दोनों में से अभी तक किसी ने भी इस बारे में कुछ नही कहा। ऋतिक की सबा के साथ शादी के समाचार ने बॉलीवुड के गलियारों में खलबली मचा दी है। वहीं, अभिनेता की शादी को लेकर एक भविष्यवाणी भी सामने आ रही है। 

ज्योतिष बेजन दारूवाला ने की शादी की भविष्यवाणी

भारत के दिंवगत ज्योतिष बेजन दारूवाला ने ह्रितिक की शादी को लेकर भविष्यवाणी की थी कि इनकी कुण्डली में दो शादियों का योग है। अब ह्रितिक और सबा के रिलेशनशिप की बात सुनकर बेजन की ये भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है। दोनों के बीच काफी हद तक नजदीकियां देखी जा रही है वही ह्रितिक और सबा दोनों  एक दूसरे को डेट भी कर रहे है , लेकिन पब्लिकली कुछ भी कहने से दोनों बच रहे है। 

सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के फोटोज पर कमेंट करते भी नज़र आते है। वही खबरों की मानें तो ह्रितिक के परिवार वाले भी दोनों के रिश्ते को लेकर ज्यादा कुछ नही कह रहे  है। अब सवाल ये है कि क्या सच में ऋतिक और सबा एक दूसरें से शादी करेंगें ?  ऐसा भी कहा जा रहा है कि ऋतिक शादी को लेकर अभी कोई जल्दबाजी नही करना चाहते।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts