spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पवन सिंह ने सहर अफशा से कहा ‘धड़केला करेजा 24 घन हो’, हुआ बवाल

bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को दुनिया भर में करोड़ों लोग पसंद करते हैं. पवन सिंह ने अपनी आवाज और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है और आज दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. ऐसे में दुनिया भर के लोगों के बीच पवन सिंह के गाने तेजी से वायरल हो रहे हैं. पवन सिंह के गाने के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

ऐसे में पवन सिंह, मधु शर्मा, सहर अफशा, माया यादव, दीपक सिन्हा की फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ का एक गाना ‘करेजा 24 घंटा हो’ रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की सुपरहिट बाला सहर अफशा नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पवन सिंह और सहर अफशा काफी अच्छे लग रहे हैं.इस गाने में जहां पवन सिंह की एक्टिंग और उनकी आवाज आपको इस बार भी दीवाना बना देगी, वहीं सहार अफशा की अदाएं आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी हैं. पवन सिंह और सहर अफशा अभिनीत इस सुपरहिट फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ का निर्माण यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। लिमिटेड के बैनर तले बनी यह फिल्म अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला, समीर आफताब द्वारा निर्मित है, जबकि इसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया है।

पवन सिंह और सहर अफशा के इस सुपर रोमांटिक गाने ‘करेजा 24 घंटा हो’ के बोल रितेश सिंह ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को संजय कोर्वे, संजीव कुमार शर्मा ने कोरियोग्राफ किया था। पवन सिंह और सहर अफशा के सुपर रोमांटिक गाने ‘करेजा 24 घंटा हो’ का वीडियो आप एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. यहां इस वीडियो को अब तक 885,485 लोग देख चुके हैं, वहीं इसे 12 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts