spot_img
Monday, July 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vikrant Massey: 12थ फेल की सक्सेस के बाद विक्रांत मैसी को मिला नया प्रोजेक्ट, एकता कपूर के इस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर

टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपने काम की छाप छोड़ने वाले विक्रांत मैसी इस समय विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल की सक्सेस को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर फिलहाल अपनी की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट साबित हुई है. फिल्म ने सभी तूफानों का सामना किया और भारत में 55 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ विजेता बनकर उभरी.

तब से, विक्रांत कई फिल्म मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और 12थ फेल की सफलता के बाद उन्होंने जो पहली स्क्रिप्ट चुनी है, वह एकता आर कपूर द्वारा निर्मित फिल्म है. एक रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत मैसी ने एकता कपूर के साथ हाथ मिला लिया है. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. लेकिन विक्रांस अब एकता की राजनीतिक थ्रिलर में शामिल हो गए हैं. जो साल 2000 के वक्त की एक हैरान करने वाली रियल स्टोरी पर बेस्ड होने वाली है.

रियल लाइफ पर बेस्ड कहानी

मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल द्वारा किया जाएगा, जो मशहूर डिजिटल शसीरीज, ग्रहण के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. टीवी की क्वीन कहीं जाने वाली एकता कपूर इस कहानी को बिग स्क्रीन पर लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. पिछले कुछ सालों में इस मुद्दे पर कई तरह की बहस देखने को मिला हैं, लेकिन किसी ने भी सामने आकर इस अहम मुद्द पर फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की. लेकिन अब ये कदम एकता कपूर उठाने जा रही हैं और इस कहानी को सपोर्ट करते हुए इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की तैयार कर रही हैं.

जल्द होगी फिल्म की अनाउंसमेंट

फिल्म के बाकी किरदारों के लिए कास्टिंग चल रही है और मेकर्स जल्द ही फिल्म, रियल लाइफ घटना पर बेस्ड फिल्म और कास्टिंग पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. निर्देशक रंजन ने अपना प्री-प्रोडक्शन कार्य पहले ही शुरू कर दिया है और अभिनय प्रोसेस भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts