spot_img
Wednesday, December 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या ने बताया आलिया की सफलता का राज, एक्ट्रेस को मिला कारण जौहर का सपोर्ट

Aishwarya Rai Bachchan: आलिया भट्ट (Allia Bhatt) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बड़ी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

वहीं इसी साल आई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से भी उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को लेकर ऐश्वर्या राय का एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है. साल 2018 में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘फन्ने खां’ आई थी। उस दौरान उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने आलिया भट्ट की सफलता के बारे में भी बात की। वहीं उनका ये चार साल पुराना बयान काफी चर्चा में है. अगर दोनों एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं, 9 सितंबर को आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

करण जौहर का सपोर्ट

आलिया के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था, ”आलिया बहुत आगे जाएगी। वह अच्छा कर रही है। वह अपने काम को एक्सप्लोर कर रही है, उसका लुत्फ उठा रही है, जो सही है। आलिया को करियर की शुरुआत से ही करण जौहर का सपोर्ट मिला है। और मैंने खुद आलिया को ये बात बताई है कि करण से आपको जिस तरह का सपोर्ट मिला है, उससे आपका करियर काफी आसान हो जाता है, इससे आपको काफी फायदा होगा, आपको और भी कई मौके मिलेंगे.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts