Aishwarya Rai Wedding: बॉलीवुड की सुपर हीरोइन ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachachan को कौन नहीं जानता जो कि बॉलीवुड के स्टार परिवार बच्चन फैमिली में ब्याही रही है वहीं अगर बात बच्चन परिवार की करें तो इंटरनेट पर बच्चन परिवार की पॉपुलर की काफी हाई फाई है इसी तथ्य में आज हम आपको बताएंगे कि बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में अभिषेक बच्चन के साथ सोने की साड़ी पहनकर सात फेरे लिए थे यह तो आप जानते ही होंगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन Abhishek Bachachan की शादी शानदार शादियों में से एक है आपने ऐसा ग्रैंड फंक्शन शायद ही कहीं देखा होगा दोनों की शादी को करीब 15 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी यह शादी Aishwarya Rai Wedding चर्चा का विषय बनी रहती है और आज भी सुर्खियां बटोरती है।
आज भी यादगार है ऐश्वर्या की शादी
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन 2007 में शादी के बंधन में बंध कर एक हो गए थे जिसके बाद 2011 में बच्चन परिवार के घर एक नया सदस्य आया या नहीं एक्टर और एक्ट्रेस की बेटी आराध्या का जन्म हुआ वैसे तो इस कपल की शादी को 15 साल बीत चुके हैं लेकिन वेडिंग लुक को बेस्ट लुक में शुमार किया जाता है शादी में ऐश्वर्या के लोग की बात करें तो एक्ट्रेस ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी में अपनी खूबसूरती में चांद लगा रखे हैं।
ऐश्वर्या का वर्कफ्रंट
अगर ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या ने फिल्मी दुनिया में बहुत से हिट फिल्में दी है वही ऐश्वर्या बहुत जल्द फिल्म पानी विलियम शिवलाल पार्ट 1 मैं नजर आने वाली है यह फिल्म मणि रत्नम ने डायरेक्ट की है।
50 लाख की थी वेडिंग रिंग
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी में हैवी ज्वेलरी का शर्ट पहना हुआ था अगर उनकी वेडिंग रिंग की बात करें तो केवल उसकी कीमत ₹5000000 थी साथ ही सूत्रों के मुताबिक अभिषेक ने ऐश्वर्या को न्यूयॉर्क में प्रपोज करते वक्त इसी वेडिंग रिंग को दिया था।