spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Akshara Singh Video: नवरात्रि के पहले दिन वायरल हुआ अक्षरा का वीडियो, एक्ट्रेस ने की प्रार्थना

    Akshara Singh Video: देशभर में आज यानी 26 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक नौ दिनों के इस पावन पर्व को हम पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह Akshara Singh का एक वीडियो सोशल मीडिया Akshara Singh Video पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षरा पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही हैं.

    नवरात्रि की शुभकामनाएं
     

    इस वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में वह अपने फैन्स समेत तमाम देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं. वीडियो में अक्षरा हाथ जोड़कर कह रही हैं, ‘आप सभी को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं, माता रानी आप सभी के जीवन में खुशियां लाएं…जय माता दी.’ इस क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में जय माता दी भी लिखा है।

    हैप्पी नवरात्रि

    अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने हाथ जोड़कर इमोजी के साथ ‘हैप्पी नवरात्रि’ लिखा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जय हो दुर्गा मां.’ इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट पर जय माता दी लिख रहे हैं।

    अक्षरा के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं

    नवरात्रि पर माता रानी को समर्पित अक्षरा के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. ‘चल माई के चुनरी चडवे’ और ‘चम छम बाजे पैजनिया’ को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इन गानों पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस एक एमएमएस की वजह से चर्चा में आई थीं। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया और इसे फर्जी बताया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts