spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Akshay Kumar Wedding Story: अक्षय कुमार के सामने ट्विंकल की मां ने रखी ऐसी शर्त, तब हुई शादी

    Akshay Kumar Wedding Story: नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना बर्थडे Akshay Kumar सेलिब्रेट करती हैं. 1974 में जन्मी ट्विंकल खन्ना इस बार अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के पिता राजेश खन्ना और मां डिंपल कपाड़िया दोनों ही हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम रहे हैं. वहीं, अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल ने अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हालांकि एक्ट्रेस बतौर राइटर और इंटीरियर डिजाइनर सक्रिय हैं.

    अक्षय की दिलचस्प लव स्टोरी

    ट्विंकल खन्ना अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और सुर्खियों में बनी रहती हैं. तो आइए जानते हैं, ट्विंकल और अक्षय की दिलचस्प लव स्टोरी. आखिरकार, क्योंकि मां डिंपल कपाड़िया ने अक्षय के सामने अपनी बेटी के साथ लिव-इन में रहने की शर्त रखी थी.

    लिव इन रिलेशनशिप

    ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कपल्स में से एक हैं, जिनकी शादी मिसाल है और इनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी. हालांकि इससे पहले अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के साथ एक साल तक लिव-इन में रहे थे और वह भी मां डिंपल कपाड़िया की हालत की वजह से.

    अक्षय कुमार की पहली मुलाकात

    ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. कहा जाता है उस वक्त एक्ट्रेस दिल टूटने के दर्द से गुजर रही थीं और ऐसे में अक्षय ने उनका काफी साथ दिया. यहीं से दोनों का झुकाव एक दूसरे की तरफ बढ़ने लगा और दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया. हालांकि, शादी की राह आसान नहीं थी. क्योंकि उस वक्त ट्विंकल अपने करियर के पीक पर थीं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts