Allia Bhatt First Baby Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट Allia Bhatt और एक्टर रणबीर कपूर Ranbir Kapoor पैरंट्स बन चुके हैं आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है कपूर खानदान में लक्ष्मी आ चुकी है इस बात से फैंस तो बेहद उत्साहित हैं वही बॉलीवुड सेलेब्स भी कपूर परिवार को बधाइयां देने में लगे हुए हैं इस बात की गुड न्यूज़ एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है साथ ही बॉलीवुड सितारे भी आलिया को आशीर्वाद दे रहे हैं।
डिलीवरी के बाद आलिया भट्ट ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक शेर-शेरनी और एक शावक की तस्वीर है। इस पर लिखा है, ‘हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर। हमारा बच्चा आ गया है। वह एक जादू की गुड़िया की तरह दिखती है। माता-पिता बनकर खुश महसूस कर रहा है. आलिया ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए ब्लैक हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। आलिया के इस पोस्ट पर मौनी रॉय, श्वेता बच्चन, सोनम कपूर से लेकर तमाम सितारे बधाई दे रहे हैं.
सेलेब्स ने दी बधाइयां
आलिया के इस पोस्ट पर मोनी रॉय ने लिखा है कि बधाई हो रणबीर आलिया आपकी प्यारी गुड़िया की मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार। वही जोया अख्तर ने लिखा है कि खूब बधाई नेहा धूपिया ने भी बधाई दी है आप तीनों को खूब प्यार वही जानवी कपूर और अनन्या पांडे ने भी व्यक्त करते हुए हार्ट इमोजी भेजे हैं।
कपिल शर्मा भी हुए खुश
आलिया कपूर के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार ने लिखा है कि बेटी होने से बड़ी खुशी इस दुनिया में कुछ नहीं वही सोनम कपूर ने भी आलिया भट्ट को बधाई दी है वही सोनम कपूर आलिया भट्ट की बेबी गर्ल से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड है उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि बधाई हो डार्लिंग गर्ल तुम्हें देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं प्रिंसेस वही कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा है कि बधाई हो मम्मी पापा यह दुनिया का सबसे शानदार तोहफा है नन्ही परी को खूब प्यार भगवान आपके परिवार की रक्षा करें