spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Aly Goni का Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasa के साथ था सीरियस रिलेशन!

    क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तीन बार शादी कर चुकीं नताशा स्टेनकोविक अब उनसे अलग हो चुकी हैं। दोनों के बीच तनाव की खबरें लंबे समय तक बनी रहीं। अब जब कपल ऑफिशियली अलग हो चुका है तो इनके अलगाव के असल कारण की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने पास्ट रिलेशन को लेकर एक खुलासा किया है।

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या के अलग होने की खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है। पति से अलग होने के बाद नताशा ने प्यार को लेकर कुछ पोस्ट शेयर किए। हाल ही में उन्होंने हार्दिक से अलग होने का कारण रिवील किया था। इस बीच अली गोनी ने एक्स गर्लफ्रेंड नताशा को लेकर एक खुलासा किया है।

    हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड बनने से पहले नताशा ने अली को डेट किया था। दोनों ने नच बलिये शो के 9वें सीजन में भी पार्टिसिपेट किया था। लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो सके। नताशा या अली में से किसी ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी बात नहीं की। वहीं, अब अली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    पास्ट रिलेशन पर बोले अली

    अली गोनी (Aly Goni) ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में शिरकत की। उन्होंने बताया कि नताशा के साथ उनका रिलेशन अच्छा था, लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया। एक्टर ने कहा, ”जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था। उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला था कि जब हम शादी करेंगे, तो अलग रहेंगे। वो चीज मुझे जमी नहीं।”

    अली ने यहां कहीं भी नताशा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह उनकी ही बात कर रहे हैं। अली और नताशा का रिलेशन और ब्रेकअप फैंस के बीच पॉपुलर रहा है।

    ‘परिवार नहीं छोड़ सकता’

    अली ने कहा कि वह अपने परिवार को साथ लेकर चलेंगे, चाहे जहां भी जाएंगे। एक्टर ने कहा, ”मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता। मैं छोड़ नहीं सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए।”

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts