spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अमिताभ बच्चन ने किराए पर दिया अपना ओशिवारा वाला ऑफिस, हर साल कमाएंगे करोड़ों

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन किसी न किसी वजह के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में अमिताभ ने अपना क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का लास्ट एपिसोड किया. दर्शकों से विदा लेने के दौरान बिग बी काफी इमोशनल भी नजर आए. इसी बीच उन्हें लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अपना ओशिवारा वाला लग्जरी ऑफिस रेंट पर उठा दिया है.

बीते दिनों अमिताभ ने अपना घर जलसा अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया था. वहीं अब खबर हैं कि एक्टर ने अपना आलिशान ऑफिस एक म्यूजिक कंपनी को रेंट पर दे दिया है. जिसके लिए अब उन्हें हर साल करोड़ों रुपये रेंट के तौर पर मिला करेंगे. फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन प्रॉपर्टी में काफी दिलचस्पी रखते हैं. उनके पास प्रॉपर्टी की कोई कमी नहीं है.
रिपोर्ट की मानें तो म्यूजिक कंपनी से अब वह हर साल 2 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.

2 करोड़ रुपये के सालाना किराए पर अमिताभ बच्चन की लग्जरी ऑफिस 

‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महानायक ने अपने लग्जरी ऑफिस स्पेस को वॉर्नर म्यूजिक कंपनी को 2 करोड़ रुपये के सालाना किराए पर दिया है. ये कॉन्ट्रेक्ट अगले 5 साल के लिए बनकर तैयार हुआ है. अब इसके जरिए अमिताभ बच्चन हर महीने लाखों कमाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरस्टार ने 1.03 करोड़ रुपये बतौर सिक्योरिटी मनी भी जमा कराई है. लोटस सिग्नेचर बिल्डिंग के 21वें माले पर ये बिग बी का ऑफिस मौजूद है.

बता दें, अमिताभ बच्चन से पहले कई सितारे इस तरह का इंवेस्ट प्रॉपर्टी में कर चुके हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, मोनज बाजपेयी और काजोल का भी नाम शा मिल है. ये सभी स्टार्स अपनी प्रॉपर्टी से लाखों की कमाई कर रहे हैं. बात करें अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो उनके पास कल्कि और इंटर्न जैसी फिल्में मौजूद हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts