spot_img
Wednesday, October 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘शोले’ के गब्बर सिंह के लिए अमजद खान नहीं थे पहली पसंद, इस विलेन को किया गया था अप्रोच

‘शोले’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है, जो बॉलीवुड में एक मील का पत्थर है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने अमजद खान सहित कई सितारों के करियर को संवार दिया था. अमजद खान ने विलेन गब्बर सिंह का किरदार इतनी शिद्दत के साथ निभाया था कि यह उनकी सबसे यादगार भूमिका बन गई.

हालांकि एक रिपोर्ट की मानें तो गब्बर सिंह के किरदार के लिए शोले के मेकर्स की पहली पसंद कोई और था. यानी अमजद खान वो पहले शख्स नहीं थे जिन्हें ये फिल्म ऑफर की गई थी. कहानी लिखने के बाद मेकर्स के जहन में एक मशहूर विलेन का नाम था और वो कोई और नहीं बल्कि डैनी डेन्जोंगपा थे. गब्बर सिंह के रोल के लिए डैनी डेन्जोंगपा से बात की गई थी. लेकिन डैनी के साथ-साथ निर्माताओं ने डकैत के किरदारों के लिए मशहूर रंजीत के नाम पर भी विचार किया जाता था.

डैनी बनने वाले थे शोले के गब्बर

हाल ही में दिग्गज अभिनेता रंजीत ने एक रेडियो शो से बात करते हुए बताया कि जब डैनी फिरोज खान की फिल्म धर्मात्मा में व्यस्त थे और शोले नहीं कर पा रहे थे, तब अमिताभ-धर्मेंद्र की फिल्म के निर्माताओं ने गब्बर सिंह के लिए उनसे संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

बातचीत में रंजीत ने खुलासा किया कि उन्होंने डैनी के साथ अपनी दोस्ती का सम्मान करने के लिए शोले में भूमिका को अस्वीकार कर दिया था. रंजीत ने बताया कि, मैंने उनसे कहा, ‘डैनी का’ घर में आना जाना है इसलिए मैं यह फिल्म नहीं कर पाऊंगा क्योंकि वह मेरा दोस्त है. मैं यह फिल्म नहीं करना चाहता, इसे किसी और को दे दो. बता दें, ये फिल्म रंजीत ने सिर्फ डैनी संग अपनी दोस्ती की खातिर ठुकरा दी थी. जिसके बाद ये रोल अमजद खान के पास जा पहुंचा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts