spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Anguri Bhabhi Bold Look: भोली भाली अंगूरी भाभी ने वेब सीरीज में दिए इंटिमेट सीन, यहां देखें तस्वीरें

    Anguri Bhabhi Bold Look: हर घर में चलने वाले कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में हर दिल अजीज अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे अपनी एक वेब सीरीज में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. शिल्पा को हमने अक्सर सीरियल में बेहद सादगी में देखा था। अंगूरी के किरदार में शिल्पा ज्यादातर साड़ी ही पहनती थीं। सिर पर पल्लू और मांग में सिंदूर लगाए नजर आने वाली अंगूरी भाभी असल जिंदगी में ऐसी नहीं हैं.

    अभी तक आपने अंगूरी भाभी (Anguri Bhabhi) का ही शर्मीला अंदाज देखा होगा लेकिन शिल्पा असल में काफी बोल्ड हैं। यह आपको तब पता चलेगा जब आप शिल्पा शिंदे की वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ देखेंगे। आपको पता ही होगा कि शिल्पा का अंदाज वह नहीं है जो आप अब तक टीवी पर देखते थे. वेब सीरीज में शिल्पा के लटके झटके किसी के भी पसीने छुड़ा सकते हैं.

    वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ की कहानी 16वीं सदी के भारत की कहानी बयां करती है। जिसमें एक ऐसा राज्य है जहां हर महिला डर के साये में जी रही है. महिलाओं को सिर्फ एक शरीर माना जाता है। ‘पौरुषपुर’ महिलाओं की ऐसी दास्तां बयां करता है। जहां राजा भद्र प्रताप (Anu Kapoor) के राज्य में महिलाएं पुरुषों की गुलाम हैं। राजा के चरित्र को क्रूर होने के साथ-साथ खूंखार भी दिखाया गया है। राजा को सेक्स के नाम पर रानियों को परेशान करने में बड़ा आनंद आता है। इस वजह से महल की 4 रानियां खो जाती हैं और अंत में पटरानी मीरावती (Shilpa Shinde) बच जाती हैं।

    पटरानी मीरावती अपनी ताकत बनाए रखने के लिए राजा की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करती है। वह प्रतिदिन नई स्त्रियों को लाकर राजा के सामने रखती है। लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट के साथ महल के किन्नर बोरिस (मिलिंद सोमन) आते हैं। निर्देशक ने कहानी दिखाते हुए कई इंटीमेट सीन दर्शकों के सामने दिखाए हैं। जिसमें शिल्पा शिंदे भी हिस्सा रही हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts