spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Animal Box Office Day 21: ‘एनिमल’ का थमा तूफान, 21वें दिन डंकी और सलार ने बिगाड़ा सारा कारोबार

    बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल के साथ धमाकेदार अंदाज में फैंस के बीच आए हैं. उनकी फिल्म और उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने बंपर कमाई की है. रणबीर कपूर की एनिमल सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. वहीं साल की बड़ी फिल्मों में से एक गदर 2 को भी एनिमल ने पछाड़ दिया है. एनिमल की रिलीज का आज 22वां दिन है. ऐसे में हर कोई फिल्म के 21वें दिन के आंकड़ों की खबर जानना चाहता है.

    21वें दिन के आंकड़ों देखने के बाद एक बात साफ है कि डंकी और सलार की रिलीज का इस फिल्म पर काफी तगड़ा असर पड़ा है. शाहरुख खान की डंकी की रिलीज ने रणबीर की फिल्म की कमाई के सिलसिले को ठंडा कर दिया है. बता दें, 21वें दिन एनिमल ने अब तक की सबसे कम कमाई कर फैंस और मेकर्स को थोड़ा निराश कर दिया है. Sacnilk के ट्वीट के मुताबिक रणबीर की फिल्म एनिमल ने महज 2.50 करोड़ का कारोबार किया है.

    एनिमल के लिए 600 करोड़ का सफर नहीं होगा आसान

    हालांकि इन आंकड़ों के बाद एनिमल ने भारत में 531.34 का टोटल कलेक्शन कर लिया है. हालांकि अब इस फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 600 करोड़ का सफर आसान नहीं होगा. क्योंकि एनिमल के सामने अब डंकी और सलार चट्टान की तरह सामने खड़े हो गए हैं. वहीं एनिमल सको साइड कर दिया जाए तो अब असली मुकाबला डंकी और सलार के बीच देखने को मिलेगा.

    संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की इस फिल्म ने रणबीर कपूर की सोई हुई किस्मत को जगा दिया है. ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इससे पहले फिल्म संजू रणबीर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म थी.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts