spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    एनिमल ने ओपनिंग डे पर बनाए कई रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कमाए 116 करोड़ रुपए, शाहरुख की फिल्म पठान को छोड़ा पीछे

    कल यानी 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल मूवी अब कई रिकॉर्ड बनाते हुए दिख रही है। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर गदर माच रही एनिमल मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर इंडिया में 64 करोड़ रुपए के करीब का कलेक्शन किया है वहीं वर्ल्ड वाइड 116 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

    एनिमल ने पठान मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड
    वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ कमाए थे। ओपनिंग डे पर पठान ग्लोबली 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी। वहीं वीकेंड यानी कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है।
    एनिमल का छाया खुमार
    एनिमल फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 180-200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। रणबीर कपूर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में तोड़ दिया है। उनके करियर की बेस्ट फिल्में संजू और ब्रह्मास्त्र की कमाई को भी एनिमल ने पछाड़ दिया है।
    रणबीर के करियर लिए काफी अहम है ये फिल्म
    बता दें कि फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ रुपए और ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म एनिमल का बजट 100 करोड़ रुपए है। रणबीर ने अपने 16 साल के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए एनिमल काफी अहम है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts