spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Anupama Spoiler: अनुपमा के बाद अब काव्या के मन में भी उठी मां बनने की ख्वाहिश, क्या वनराज होगा राजी?

    Anupama Spoiler: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इस समय खुशी का माहौल है। एक तरफ अनुपमा और अनुज का रिश्ता नन्ही अनु के आने से और भी मजबूत हो गया है। वहीं वनराज और तोशु को शाह परिवार में नौकरी के लिए फोन आया है। शाह परिवार में लंबे समय बाद शांत माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं काव्या इन सब बातों के लिए नन्ही अनु का गुड लक बताती है। वह कहती हैं कि उनके घर में कदम रखने से खुशी मिली। काव्या के व्यवहार में धीरे-धीरे नरमी आती दिखाई दे रही है। काव्या लड़ाई-झगड़ा कम करती हैं, लेकिन वनराज को शांत करती ज्यादा दिख रही हैं। हालांकि काव्या में इस बदलाव के कारण वनराज और उनके बीच दूरियां भी कम होती जा रही हैं। वहीं अनुपमा को इस उम्र में भी चौथी बार मां बनता देख काव्या के दिल में एक ख्वाहिश जागती है। जिसे वो वनराज के साथ शेयर करते हुए कहती है कि -क्यों न हम भी घर में एक छोटी काव्या ले आएं। 

    हालांकि काव्या की इस बात से वनराज बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। लेकिन वह काव्या से घर की शांति भंग न करने के लिए कुछ नहीं कहता। उधर अनुपमा किंजल की तरफ से नन्ही अनु के आने से थोड़ी लापरवाह हो गई हैं। नई जिम्मेदारियों के चलते अनुपमा पुरानी जिम्मेदारियों को समय नहीं दे पा रही हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज अपनी बेटी का एडमिशन पाखी के स्कूल में ही कराने जाते हैं। लेकिन जब पाखी उसे वहां देखती है तो वह अनुपमा से साफ शब्दों में कहती है कि अगर अनु यहां पढ़ती है तो वहां नहीं पढ़ेगी। ये सुनकर अनुपमा अब क्या फैसला लेंगी ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा.

    Also Read: Shamshera: मेकर्स का रणबीर कपूर पर बड़ा दांव, जानिए अब तक कितने टिकट बिके?
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts