spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Arshi Khan Controversy: अर्शी ने उछाली थी परिवार की इज्जत, पैरेंट ने भी लिया था एक्शन

    Arshi Khan Controversy: अर्शी खान (Arshi Khan) को कौन नहीं जानता, उन्होंने बिग बॉस के घर में तहलका मचा दिया था. इस दौरान अर्शी ने अपने घरवालों पर ऐसा आरोप लगाया था जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. सलमान खान का बिग बॉस एक विवादित रियलिटी शो है। इस शो में कई बार देखने को मिलता है कि मनोरंजन परोसने के चक्कर में कंटेस्टेंट किसी भी हद तक चले जाते हैं. शो में कभी किसी को इंटिमेट होते देखा जाता है तो कभी कपड़े उतारते या किसी तरह की अश्लील हरकत करते हुए. लेकिन पब्लिसिटी के लिए अपने परिवार का नाम उठाना कहां तक ​​ठीक है?

    बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने ऐसा किया। अपने परिवार (Arshi Khan Family) और दादा को लेकर अर्शी खान ने शो में ऐसी बातें कहीं कि उनकी मां को मीडिया के सामने आकर बेटी के खिलाफ बयान देना पड़ा. उस वक्त अर्शी की मां ने कहा था कि उनकी बेटी परिवार को बदनाम कर रही है और कुछ नहीं. अब जबकि बिग बॉस 16 जल्द ही आने वाला है तो पुराने कंटेस्टेंट्स की भी खूब चर्चा हो रही है. अर्शी खान बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं, वहीं 14वें सीजन में वह चैलेंजर बनकर पहुंची थी।

    एक एपिसोड में अर्शी ने अपने दादा को चरित्रहीन तक कह दिया था। दरअसल अर्शी ने कहा था कि उनके दादा यानी मोहम्मद सुलेमान खान ने 18 शादियां की थीं और उनके 12 बच्चे थे. शो में अर्शी ने यह भी कहा था कि वह अफगानिस्तान से हैं। अर्शी की ऐसी बातें सुनकर उसके माता-पिता का पारा चढ़ गया था। अर्शी के माता-पिता ने मीडिया के सामने आकर परिवार की इज्जत बचाई थी।

    अर्शी के पिता ने मीडिया को बताया था कि अर्शी केवल 4 साल की थी जब उसके पिता की मृत्यु हो गई। वह भी अपने पिता के बारे में ज्यादा नहीं जानती तो अर्शी को यह सब कैसे पता चलेगा। अर्शी के पिता ने यह भी कहा था कि उनके पिता ब्रिटिश शासन के दौरान भोपाल की सेंट्रल जेल में जेलर थे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हां ये सच है कि उनके पिता ने दो शादियां की थी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts