spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Baazigar Movie: काजोल और नदीम श्रवण का 36 का आंकड़ा, एक्ट्रेस को फिल्म से निकालने की कही बात

    Baazigar Movie: अब्बास मस्तान की सुपरहिट फिल्म बाजीगर तो आपने देखी ही होगी इस फिल्म से जुड़ी एक कहानी ऐसी है जो आज भी लोगों को नहीं पता। इस कहानी का खुलासा खुदा अब्बास मस्तान ने किया है और यह बताया है कि किस तरह से नदीम श्रवण ने फिल्म बाजीगर Baazigar Movie से काजोल को बाहर करने की मांग की थी। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस और नदीम का कुछ पर्सनल मुद्दा था जिसकी वजह से वह उनके साथ फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे।

    म्यूजिक के लिए नदीम श्रवण

    बाजीगर की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी काफी पसंद किये गये थे. फिल्म का संगीत अनु मलिक ने तैयार किया था, लेकिन उनसे पहले बाजीगर नदीम-श्रवण को ऑफर की गई थी। बाजीगर से करीब दो साल पहले उन्होंने फिल्म आशिकी के लिए गाने लिखे थे, जिसने म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.

    काजोल से थी परेशानी

    अब्बास-मस्तान चाहते थे कि नदीम-श्रवण बाजीगर का गाना लिखें, लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री काजोल हैं, तो उन्होंने एक अजीब मांग रख दी। नदीम-श्रवण ने काजोल को फिल्म से हटाने के लिए कहा और जब निर्देशक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने बाजीगर के लिए संगीत बनाने से इनकार कर दिया।

    फिल्म से करना चाहते थे बाहर

    मस्तान ने रेडियो नशा से बात करते हुए कहा, “नदीम-श्रवण के काजोल और तनुजा जी के साथ कुछ निजी मुद्दे हैं। उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम मुख्य नायिका को बदल सकते हैं। हमने इनकार कर दिया, क्योंकि हमने पहले ही काजोल को प्रतिबद्धता दे दी थी और हमने कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया था, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘तो हम नहीं रहेंगे.’

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts