spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhaojpuri Song: रितेश ने गर्लफ्रेंड को गोद में बिठाकर किया रोमांस, रिलीज हुआ ‘गोदी में संवरिया’

    Bhaojpuri Song:  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय के इन दिनों एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं। उनका हर गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में रितेश पांडे और गायिका सृष्टि भारती का नया लोकगीत ‘गोदी में सांवरिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हो गया है। जिसमें रितेश पांडे के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। गाने को रितेश पांडेय और सिंगर श्रृष्टि भारती ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। वहीं माही और रितेश की जोड़ी कमाल की लग रही है। अपने अब तक के करियर में रितेश ने कई हिट फिल्मों के साथ सुपरहिट गाने भी दिए हैं।

     

    यह भी पढ़ें :-लड़की ने लगाए ऐसे ठुमके, लोगों ने नाम दिया भोजपुरी की आम्रपाली

    इस गाने में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन इस जोड़ी पर फिल्माए गए गाने को ज्यादा व्यूज नहीं मिले। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर ‘गोदी में सांवरिया’ गाना रिलीज किया गया है, वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. इंडियन लुक में बेहद आकर्षक। गाने में रितेश पांडे एक कंस्ट्रक्शन साइट पर नजर आ रहे हैं और माही उदास मन से अपनी ससुराल में पिया से फोन पर बात कर रही हैं.

    क्या है गाने में

    रितेश गाने में पूछते हैं कि ‘ऐ धानी हलखल सब ठीक बात नहीं… मैं बापू भाई बहू जाए नेक बनते ना… कुछ कामी बसी हो बोलिया हमें महरिया.. हां बोलिया महरिया…’ इस पर माही कहती हैं कि ‘मेरे बापू ठीक बड़े ठीक’ घर दुआरिया…जे आ तो ता खिलाते लेके गोदी में सांवरिया…’ वर्ल्डवाइड

     

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts