spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bhojpuri Hot Song: अम्रपाली और निरहुआ ने किया खटिया तोड़ रोमांस, जहां देखें वीडियो

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती है. दर्शकों को ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. पसंदीदा जोड़ियों के कई तकिए सिल्वर जुबली हैं. ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने दर्जनों हिट फिल्में दी हैं.

भोजपुरी सिनेमा की दमदार जोड़ियों में से एक हैं निरहुआ और आम्रपाली दुबे, (Amrapali Dubey) जिनकी जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद की जाती है. निरहुआ और आम्रपाली जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं तो तूफान आ जाता है. अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का टाइटल है ‘खतिया से खटिया सातीब की ना’

Also Read: Bhojpuri Hot Video: जंगल में एक-दूसरे की याद में जलते दिखे निरहुआ और आम्रपाली, फैंस बोले ये होता है प्यार

इस गाने को दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और आम्रपाली खुले आसमान के नीचे जमकर रोमांस कर रहे हैं. दोनों को देखकर लगता है कि इन पर प्यार है. बता दें कि इस गाने को निरहुआ और प्रिया सिंह ने गाया है. जबकि इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है. ‘खतिया से खटिया सताइबा की ना’ गाने पर अब तक 13,463,881 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम के चैनल ने अपलोड किया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts