- विज्ञापन -
Home Entertainment Bhojpuri Hot Video : इस शख्स ने अम्रपाली दुबे संग कर दी...

Bhojpuri Hot Video : इस शख्स ने अम्रपाली दुबे संग कर दी ऐसी हरकत की गुस्से में एक्ट्रेस ने उठाए ईट पत्थर

184

- विज्ञापन -

Bhojpuri Hot Video : भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का काफी नाम है. आम्रपाली का नाम भोजपुरी सिनेमा की उन हसीनाओं में से एक है जो हर फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। इस बीच आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे घर की सफाई करती नजर आ रही हैं.इसके बाद अचानक एक शख्स आम्रपाली दुबे से कुछ कहता है कि एक्ट्रेस गुस्से में लाल हो जाती है और उसके बाद वह जो करती है वह सुर्खियां बटोर रही है.

सफाई करती नजर आईं आम्रपाली
वीडियो में आप देखेंगे कि आम्रपाली दुबे खिड़की की सफाई करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली को ऐसा करते देख अचानक उनके पास एक शख्स आ जाता है। यह शख्स आम्रपाली से कहता है- ‘बस तुम एक बार पकड़े जाओ… तुम्हें एक से बढ़कर एक महंगे सोने का हार देंगे।’

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

हसीना को गुस्सा आता है
ऐसा कहते ही आम्रपाली दुबे भड़क जाती हैं। आम्रपाली के यह कहते ही व्यक्ति घबरा जाता है।

स्वयं साझा किया वीडियो
इस वीडियो को आम्रपाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे शेयर करने के बाद कैप्शन में लिखा- ‘भोगे की ना…’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बहुत मजेदार’. बता दें, इससे पहले आम्रपाली दुबे का गाना ‘सादिया सरकार जटा जी’ चर्चा में था। इस गाने में आम्रपाली ऑनस्क्रीन पति के साथ खेतों के बीच रोमांस करती नजर आई थीं.आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव का यह गाना ‘सादिया सरकार जाता जी’ भोजपुरी फिल्म ‘साजन’ का है. इस गाने को कल्पना पटवारी ने सिंगर प्रवेश लाल यादव के साथ गाया है. वहीं इस गाने के बोल की बात करें तो इसे आजाद सिंह ने लिखा है।
 

- विज्ञापन -