Bhojpuri Hot Video: काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का भोजपुरी गाना ‘राजा होठ हमर चुसल करा’ का वीडियो लोगों के बीच बड़े ही जोश के साथ देखा और सुना जा रहा है. भोजपुरी फिल्म देवर भाई दीवाना के इस वीडियो में काजल राघवानी का दिलकश अंदाज दर्शकों के होश उड़ा रहा है. यहां देखिए यह भोजपुरी गाना.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक काजल राघवानी इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. काजल राघवानी के कई गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. काजल राघवानी के इस नए अंदाज को उनके फैंस जमकर देख रहे हैं. काजल के इन गानों को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।