spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Hot Video: गरिमा की बिंदिया ने पवन सिंह को किया बेचैन, देखें वीडियो

    Bhojpuri Hot Video: दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की घोषणा के बाद पवन सिंह (Pawan Singh) अब वापस अपने काम पर फोकस करने लगे हैं। अब एक के बाद एक म्यूजिक सॉन्ग रिलीज कर शूटिंग सेट पर जाने लगे हैं. हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) का नया गाना ‘बिंदिया लीलार के’ (Bindiya Lilaar Ke) रिलीज हुआ है जिसमें वह एक्ट्रेस गरिमा परिहार के साथ नजर आ रहे हैं.

    ‘बिंदिया लीलार के’ गाने में पावर स्टार का बना है अंदाज, इसमें वह शादी का जोड़ा पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैरून रंग का कुर्ता और मैचिंग जैकेट पहनी हुई है, वहीं उनकी को-स्टार गरिमा स्वर्ग से किसी अप्सरा की तरह लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का ब्रैलेट और धोती स्टाइल का डिजाइनर लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही सिर पर एक चुनरी भी ली गई है और हैवी ज्वैलरी में उनका लुक काफी आकर्षक लग रहा है.

    Also Read: Bhojpuri Hot Video: इस एक्ट्रेस ने भोजपुरी गाने पर दिखाए किलर मूव्स, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन

    गाने को एक ग्रीन पार्क की लोकेशन पर शूट किया गया है और इसका पिक्चराइजेशन भी कमाल का है। ‘बिंदिया लीला के’ गाने को खुद पवन सिंह ने गाया था और वो इसके लीड एक्टर हैं. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 21 मई 2022 को सुबह रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts