spot_img
Tuesday, December 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bhojpuri Hot Video : आखिर क्यों खेसारी लाल यादव को देख अम्रपाली दुबे हुई पानी–पानी, देखें VIDEO

Bhojpuri Hot Video : भोजपुरी सिनेमा की हिट Hero कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी फिल्म डोली सज के रखना के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच इस फिल्म का नया गाना ‘पिया जी के मुस्कान’ रिलीज हो गया है। गाने में दोनों स्टार्स का लुक कमाल का लग रहा है. वीडियो में जहां खेसारी ने नेहरू जैकेट के साथ लाल रंग की शर्ट पहनी हुई है वहीं आम्रपाल दुबे ब्राउन कलर के लहंगे में डांस करते नजर आ रहे हैं.

‘डोली सज के रखना’ का नया गाना SRK MUSIC के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज यानी 2 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया है. ‘पिया जी के मुस्कान’ को भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है और गाने के बोल प्रफुल तिवारी ने दिए हैं. संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है। रोशन सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म के गाने को कन्नू मुखर्जी और प्रसून यादव ने कोरियोग्राफ किया है, जिनके हाव-भाव पर आम्रपाली और खेसारी कांपते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में डोली सज के रखना का ट्रेलर किया गया था. ये फिल्म बाप-बेटे के दिल को छू लेने वाले रिश्ते पर आधारित है और दर्शकों को रुलाने वाली है. फैमिली ड्रामा ‘डोली साझा के रखना’ को लेकर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे काफी एक्साइटेड हैं। इसमें उनका किरदार थोड़ा टेढ़ा है। आपको बता दें कि फिल्म ‘डोली सज के रखना’ में खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज, बीना पांडे और दिलकश मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म में देव पांडे ने भी योगदान दिया है। फिल्म का खूबसूरत संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्य शर्मा ने दिया है। प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, पारफुल तिवारी, छोटू और गोलू यादव के गीत। पीआरओ रंजन सिन्हा और अखिलेश सिंह हैं, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और परसुन यादव हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts