spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव के अरब जाने पर तड़पी काजल राघवानी, बोली होठवा चूम ला

    Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का पुराना गाना हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ‘होठवा चुम ला’ (Hothwa Choom La) नाम का गाना, जिसमें खेसारी लाल और काजल को चांदनी रात में प्यार करते देखा जा सकता है.

    भोजपुरी जगत का जाना-माना नाम

    खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना-माना नाम हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर तहलका मचा देती हैं. खेसारी लाल यादव के फैंस उन्हें हर दूसरे दिन गानों के साथ नजर आते देखना चाहते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव हर हफ्ते अपने फैन्स की ख्वाहिशें पूरी करते हुए कोई न कोई धमाका करते नजर आते हैं. कभी किसी गाने के साथ नजर आती हैं तो कभी इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो के चलते इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं.
     

    Also Read: Bhojpuri Hot Video: नीली नाइटी में कहर बरपा रही है काजल राघवानी, खेसारी लाल हुए बेकाबू

    बता दें कि यह गाना फिल्म ‘सइयां अरब गेलें ना’ का है. गाने में आप देख सकते हैं कि काजल अपने प्यार खेसारी लाल को वीडियो कॉल कर होठों को चूमने की बात कह रही हैं. आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है. गाने को अब तक 7,153,086 बार देखा जा चुका है. इस गाने को Enterr10 रंगीला नाम के चैनल ने रिलीज किया है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts