spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने खेसारी लाल को किया किस, एक्टर का बदला मूड

Bhojpuri Hot Video : भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह की जोड़ी हॉट केक एक जमाने की हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। उनका कोई गाना या फिल्म आती तो धमाका होता।भोजपुरी में एंट्री करते ही खेसारी ने हंगामा कर दिया था. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों और गानों में काम किया था। करियर की शुरुआत में उन्हें बड़ी-बड़ी हीरोइनों का साथ मिला, जिनके साथ उनकी लव केमिस्ट्री काफी जमी हुई थी। इन्हीं में से एक जोड़ी अंजना सिंह (Anjana Singh Songs) के साथ भी रही है. ऐसे में अब इन दोनों का एक रोमांटिक गाना ‘मूड बिगड देले बडू चुम्मा देके’ वायरल हो रहा है.

भोजपुरी गाने ‘मूड बिगड देले बडू चुम्मा देके’ का वीडियो टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया था. इसका वीडियो 2012 में रिलीज हुआ था और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में देखने के लिए मिल रहे है,कि खेसारी एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ जमकर रोमांस कर रहे हैं और वह उन्हें किस करती नजर आ रही हैं और तभी एक्टर उनसे कहते हैं कि ‘मनोदशा खराब हो गया बदू चुम्मा देके’. उनके इस वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनके गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और अंजना सिंह (खेसारी लाल यादव-अंजना सिंह गाने) का रोमांटिक गाना ‘मूड बिदोले बडू चुम्मा देके’ भोजपुरी फिल्म ‘दिल ले गई ओढ़निया वाली’ (दिल ले गई ओढनिया वाली) का है. इसमें दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली.फिल्म को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। खेसारी की यह फिल्म उन दिनों की है जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने अभिनय करियर का ग्राफ ऊपर उठाया था। इसमें उनके साथ अंजना और खेसारी के अलावा शशि मोहन सिंह, रजनी झा भी नजर आए. इसे खेसारी ने गाया था। गाने का संगीत मधुकर आनंद ने निर्देशित किया था। इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे थे।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts