spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Sawan Song: प्रीती राय की आवाज में छाया बोलबम गीत, भक्तिमय हुआ माहौल

    Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी संगीत जगत में एक के बाद एक बोलबम गाने सावन के मौके पर रिलीज हो रहे हैं. सावन का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बोलबम गानों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘कंवर डबल उठैहा’ का वीडियो रिलीज हो गया है.

    प्रीति राय और माही श्रीवास्तव के गाने ‘कांवर डबल उथैह’ का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसमें दिख रहा है कि एक्ट्रेस अपने ऑनस्क्रीन पति से कह रही हैं कि ‘भोले बाबा रही राहुआ राजाजी से मांगे ऐसे कंवर डबल अपैह हिरौआ राजा जी, कृपा कर ऐसा लड़का, जौआ राजा जी ऐसे कंवर डबल उठैह हिरौआ ए राजा। जी।’ दोनों की केमिस्ट्री बेहद जबरदस्त लग रही है.
     

    Also Read: Bhojpiri Hot Video: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने बढ़ाया टेंपरेचर, केमिस्ट्री देख फैंस हुए बेकाबू

    भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज

    ‘कांवर डबल उथैह’ गाने को गायिका प्रीति राय ने गाया है, जबकि इसे वैभव विकास ने लिखा है और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है। इस गाने को बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है। गाने को जीतू शर्मा और राज शर्मा ने मिक्स किया है। आपको बता दें कि माही श्रीवास्तव कंवर सॉन्ग ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर राज किया है. माही के अंदाज और डांस के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts