spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है सावन का महीना, सावन के पवित्र महीने में सुने बोल बम और कांवड़ गीत

    Bhojpuri Sawan Song: इस साल सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो चुका है. सावन का महीना हिंदू धर्म के लिए बेहद पवित्र महीना है. इस पूरे महीने के दौरान शिव भक्त भोलेनाथ की पूजा और भक्ति में लीन रहते हैं. लेकिन सावन का महीना भोजपुरी गानों के बिना अधूरा लगता है. भोजपुरी में सावन शुरू होने से पहले ही सावन के नए गाने शुरू हो गए हैं. खेसारी लाल, अंकुश राजा और शिल्पी राज जैसे कई कलाकारों ने सावन गाने रिलीज किए हैं और ये गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. आप भी इन गानों से सावन का माहौल भक्तिमय बना सकते हैं.

    समर सिंह और शिल्पी राज का नया गाना ‘शंखपोला ले ऐह्स ना’ भी रिलीज हो गया है. सावन से पहले भी यह गाना भक्तिमय माहौल बना रहा है. भोले के भक्तों को गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यह गाना कंवर गीत का है और गाने में समर सिंह कंवर को कंधे पर लेकर बाबा धाम के लिए रवाना होने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं.

    देवघर में दर्द

    हाल ही में खेसारी लाल का गाना ‘देवघर में दर्द’ रिलीज हुआ था। इस गाने में खेसारी के साथ मेघाश्री की जोड़ी नजर आई थी. खेसारी का यह गाना कंवर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी पसंद आ रहा है.
    Also Read: Rani Chatterjee Hot Look: सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी को मिला शादी का प्रपोजल, जिम लुक पर फिदा हुए फैंस

    वरदान चाही तीन

    सावन गाना रिलीज

    देवघर में दर्द और कोका कोला बोलबम के बाद खेसारी लाल यादव का एक और सावन गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम वरदान चाही तीन है. गाने में खेसारी भोलेनाथ के लिए तपस्या करते नजर आ रहे हैं तभी उनकी भक्ति से भगवान प्रसन्न दिखाई देते हैं. खेसारी भगवान से स्त्री, कार और नोट छापने की मशीन जैसे तीन वरदान मांगते हैं.

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts