spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    मंजुलिका का कमबैक पक्का! कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होगी विद्या बालन की वापसी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने फिल्म के सीक्वल में कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ लीड भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के सीक्वल को भी काफी पसंद किया गया था. अब फिल्ममेकर्स इस फिल्म की तीसरी किस्त के साथ पूरी तरह तैयार हैं. माना जा रहा है कि फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनल करने का काम जारी हैं. भूल भुलैया 3 में को लेकर नई जानकारी सामने आई है.

    विद्या बालन को किया अप्रोच

    एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर्स ने कार्तिक के साथ भूल भुलैया 3 का हिस्सा बनने के लिए विद्या से संपर्क किया है. क्योंकि तब्बू अब फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, ऐसे में मेकर्स विद्या को फिल्म में कास्ट करने का मन बना रहे हैं. हालांकि विद्या की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. लेकिन वह इस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं. कथित तौर पर इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि विद्या अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म में शामिल हो सकती हैं.

    फरवरी से शुरू होगी शूटिंग

    बीते दिनों खबरें ये भी आईं थी कि कार्तिक के साथ इस फिल्म में सारा अली खान भी नजर आ सकती हैं. हालांकि ये खबरें महज अफवाह निकली. फिल्म की रिलीज डेट दिवाली 2024 तय की गई है और इसका निर्माण भूषण कुमार करेंगे. कार्तिक और अनीस इस फिल्म पर फरवरी 2024 में शूटिंग शुरू करने का मन बना रहे हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू होने के चार महीने के भीतर खत्म करने की प्लानिंग की जा रही है.

    साल 2007 में आया था पहला पार्ट

    रिपोर्टकी मानें तो मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट में इसकी कहानी पर जोर देते हुए नजर आएंगे. वहीं इस साल के अंत तक भूल भुलैया 3 के प्री-प्रोड्क्शन पर भी काम शुरू हो जाएगा. बता दें, साल 2007 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था.जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में नजर आए थे. भूल भुलैया में विद्या के मंजुलिका वाले किरदार को काफी पसंद किया गया था.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts