spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bhumi Pednekar Photo: फिल्म के इस सीन को लेकर नर्वस हो गई थी भूमि, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Bhumi Pednekar Photo: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर भूमि पेडनेकर का नाम कई दिग्गज एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. भूमि पेडनेकर के अभिनय की खासियत यह है कि वह जो भी भूमिका निभाती हैं, उसमें पूरी तरह ढल जाने की कला से वह भलीभांति परिचित हैं। हालांकि एक बार ये शानदार अदाकारा ‘लस्ट स्टोरीज’ में अपने कुछ सीन को लेकर नर्वस हो गई थीं और इस बात का खुलासा खुद भूमि पेडनेकर ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है. .

भूमि पेडणेकर ने किया खुलासा

भूमि पेडनेकर ने साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरीज’ में एक नौकरानी की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज के जोया अख्तर सेगमेंट में भूमि पेडनेकर ने अपने बॉस नील भूपालम के साथ कुछ इंटिमेट सीन किए थे। सीरीज के इन सीन्स के बारे में हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘लस्ट स्टोरीज के उन सीन्स के दौरान मैं काफी नर्वस थी क्योंकि जब सीन शूट होने वाले थे तो वहां इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर मौजूद नहीं थे. थे। साथ ही मैं बहुत नर्वस हो गया।

जोया अख्तर ने समझाई ये बात

अपनी बात को जारी रखते हुए भूमि पेडनेकर ने आगे कहा कि ‘जब मैं बहुत नर्वस थी तो जोया अख्तर मुझे और नील को साथ ले गईं और उन्होंने समझाया कि ‘इस वक्त फील करो कि तुम एक लड़की हो और तुम्हारे एक्टर को इसकी जरूरत है. इसी के साथ भूमि ने यह भी कहा कि ‘मेरे पास उस वक्त बहुत कम कपड़े थे और हमने सेफ्टी और टेक्निकल टीम के साथ उसी हालत में काम किया.’

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts