spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bigg Boss 16: साजिद खान के सपोर्ट में शहनाज गिल के आने से फैंस भड़के, ट्विटर पर जमकर हुई ट्रोल, बोलीं- फिल्मों के लिए कुछ भी…

    Bigg Boss 16: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन शुरू हो गया है. इस बड़े शो में कई बड़े नाम और चेहरे शामिल हो चुके हैं. बिग बॉस 16 के प्रीमियर की बात करें तो यह काफी एंटरटेनिंग और धमाकेदार रहा. इस बार फिल्म निर्माता साजिद खान ने भी बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया है। मालूम हो कि उनका नाम ‘मी टू’ से जुड़ा था, जिसके बाद से वह सुर्खियों में थे।

    साजिद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार वह एक्ट्रेस शहनाज गिल की वजह से सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी तरफ साजिद की वजह से शहनाज को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, बिग बॉस 16 में एंट्री करते ही एक्ट्रेस ने साजिद को एक वीडियो मैसेज भेजा था। इस मैसेज की वजह से शहनाज गिल ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं।

    पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल ने वीडियो मैसेज में कहा कि उन्हें (साजिद खान) खूब मस्ती करनी चाहिए न कि लड़ाई। इस वीडियो को देखने के बाद साजिद ने कहा कि शहनाज उनके लिए छोटी बहन जैसी हैं।लोगों को शहनाज का साजिद का सपोर्ट करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। ट्विटर पर लोग शहनाज गिल के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये बिग बॉस 16 के प्रीमियर का सबसे बेकार हिस्सा था।

    इन महिलाओं ने लगाया था साजिदो पर आरोप
    आपको बता दें कि मी टू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उन्हें फिल्म निर्देशित करने से प्रतिबंधित कर दिया। साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली इंडस्ट्री के नाम सलोनी चोपड़ा, अहाना कुमरा, बिपाशा बसु और प्रियंका बोस शामिल थे।
     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts