spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bigg Boss 16: क्या आपको पता है श्रीजिता डे और टीना दत्ता की कैट फाइट, बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में किया खुलासा

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो माने जाने वाले ‘बिग बॉस’ का सीजन 16 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. जिसमें सीजन 16 के सभी कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ के घर में ग्रैंड एंट्री लेते नजर आए. अब जहां ‘बिग बॉस’ के हर सीजन में खूब बवाल होता है, ऐसा ही सीजन 16 Bigg Boss 16 में भी होने वाला है. इस बार भी कई ग्लैमरस हसीनाओं ने बिग बॉस में हिस्सा लिया है. इन अभिनेत्रियों में टीना दत्ता और श्रीजिता डे हैं। अब दोनों की कैट फाइट भी सामने आ गई है.

दोनों के बीच जबरदस्त दोस्ती

टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने सीरियल ‘उतरन’ में साथ काम किया था। सीरियल में जहां दोनों के बीच जबरदस्त दोस्ती दिखाई गई वहीं असल जिंदगी में भी एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट के चर्चे सामने आते रहते हैं. अब बिग बॉस ने दोनों को कन्फेशन रूम में बुलाया और इस पर सफाई मांगी।

Kya Bigg Boss ke ghar mein aate hi badal jaayegi inke liye dosti ki definition?

Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par.#BB16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan@Chingssecret @MyGlamm @iamTinaDatta #SreejitaDe pic.twitter.com/Kqcuo7GIku

— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2022

एक्ट्रेसेस के बीच बवाल

बिग बॉस जैसे ही टीना दत्ता और श्रीजिता डे से उनकी कैट फाइट की खबर पूछते हैं और कहते हैं कि आप दोनों के बीच क्या रिश्ता है। तो दोनों का कहना है कि शो खत्म होने के बाद भी वे दोस्त हैं. लेकिन जब बिग बॉस कहते हैं कि आप एक-दूसरे को दस साल से जानते हैं लेकिन पिछले 24 घंटों में आपके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था। इसके बाद एक्ट्रेसेस के बीच खूब बवाल हुआ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts