spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bipasha Basu Baby Name: करण और बिपाशा पेरेंट्स बनकर हुए खुश, लिटिल एंजल का रखा खास नाम

    Bipasha Basu Baby Name: इन दिनों बॉलीवुड में मानों खुशियों से छाई हुई है क्योंकि सेलेब्स के घर लक्ष्मी का जन्म हो रहा है जी हां अभी हाल ही में आलिया भट्ट मां बनी थी जिन्होंने बेबीगर्ल को जन्म दिया था और उनके घर लक्ष्मी आई थी वही इस बार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बने हैं इनके घर भी नन्ही परी यानी कि लक्ष्मी का ही जन्म हुआ है करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय खुशियों की गूंज है. बिपाशा बसु Bipasha Basu और करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover आज एक प्यारी बेटी के माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी उनकी टीम ने दी और अब खुद कपल ने भी इस खुशखबरी की पुष्टि की है. उन्होंने दिल को छू लेने वाला नोट भी शेयर किया है और ये भी बताया है कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है.

    लाडली की एक झलक का इंतजार

    आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अपनी नन्ही परी को गोद में लिए हैं और बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. इस जोड़े ने शादी के छह साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. इस खुशखबरी से फैंस भी काफी खुश हैं और दोनों को सोशल मीडिया पर माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. फैंस बिपाशा और करण की लाडली की एक झलक का इंतजार कर रहे हैं और इस जोड़े ने इंतजार खत्म करने के लिए पोस्ट शेयर किया.

    बेटी का नाम 

    बिपाशा द्वारा साझा किए गए पोस्ट में, युगल अपनी नन्ही परी के पैरों को अपनी हथेलियों में पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को साझा करते हुए जोड़े ने लिखा माँ के हमारे प्यार और आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अब यहाँ है और वह दिव्य है. इसके साथ उन्होंने बेटी का नाम लिखा- देवी बसु सिंह ग्रोवर

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts