spot_img
Sunday, September 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Brahmastra Teaser: देखिए रणबीर कपूर का अलग अंदाज, रिलीज हुआ गाना डांस का भूत

Brahmastra Teaser: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले हाल ही में फिल्म के लेटेस्ट गाने ‘डांस का भूत’ का टीजर आउट हुआ है। हालांकि, पूरा वीडियो गाना बाद में रिलीज किया जाएगा। लेकिन इसका टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं सभी सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि आलिया ने इस वीडियो टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Alia Bhatt instagram page) से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि रणबीर घंटी बजाते हुए पंडाल में घुस जाते हैं। जिसके बाद उनका ग्रुप डांस शुरू होता है। वहीं, वीडियो के अंत में लिखा है, ‘जल्द ही आ रहा हूं’। फिर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ लिखा आता है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अरे आजा झूम! डांस का भूत टीजर आउट हो गया है। उनके इस पोस्ट पर कुछ ही देर में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

वैसे अगर इस अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में होंगे. इनके अलावा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आ रहा है। अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र के निर्देशन में बनी यह फिल्म 09 सितंबर 2022 (ब्रह्मास्त्र रिलीज डेट) पर पर्दे पर रिलीज होगी। जिसे लेकर उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि, कुछ सोशल मीडिया नेटिज़न्स द्वारा इसका बहिष्कार करने की बात भी सामने आ रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts