spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Case Toh Banta Hai: सोनाक्षी के फिल्म का डायलॉग बोल रहा था कॉमेडियन, एक्ट्रेस ने जड़ दिया थप्पड़

    Case Toh Banta Hai: सोनाक्षी सिन्हा (Sonkashi Sinha) ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग (Dabangg)​​​​​​​ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान के साथ उनकी जोड़ी और उनका अंदाज दोनों ही फैंस को काफी पसंद आया था. इसके साथ ही उनका डायलॉग ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगा है’ भी काफी पॉपुलर हुआ था। वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी को वही डायलॉग बोलने पर थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं.

    रितेश देशमुख का शो

    अमेजन मिनी टीवी पर इन दिनों रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का शो ‘केस तो बनता है’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस शो के हर एपिसोड में बॉलीवुड के अलग-अलग सितारे हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है.

    प्रोमो वीडियो

    सामने आए इस प्रोमो वीडियो में शो की थीम के मुताबिक सोनाक्षी पर आरोप लग रहे हैं और खूब मस्ती भी हो रही है. इस बीच सोनाक्षी कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी से अपनी फिल्म का डायलॉग बोलने को कहती हैं। परितोष त्रिपाठी संवाद बोलते हुए कहते हैं, “थप्पड़ से डर नहीं लगता है प्यार से लगा है।” जिसके बाद एक्ट्रेस उनसे पूछती हैं, ”डर नहीं लगता है” और उन्हें थप्पड़ मार देती हैं. हालांकि ये कोई असली थप्पड़ नहीं बल्कि शो में कॉमेडी के लिए बनाया गया जोक है.

    केस तो बना है

    हालांकि ‘केस तो बना है’ का ये वीडियो काफी फनी है. अब देखना होगा कि इस कड़ी में सोनाक्षी और क्या करती हैं? अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ का टीजर सामने आया है। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें हुमा कुरैशी भी हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts