spot_img
Friday, January 2, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

Celina Jaitley Controversy: सेलिना जेटली पर ट्विटर यूजर ने किया भद्दा ट्वीट, एक्ट्रेस ने एक झटके में कर दी बोलती बंद

Celina Jaitley Controversy: सोशल मीडिया पर आए दिन यूजर्स किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेस को आड़े हाथ लेते रहे हैं। लेकिन आज सेलिना जेटली भी ट्रोलर्स के हाथ लग चुकी है और सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर सेलिना जेटली पर बंदा कमेंट कर रहे हैं या तो आप जानते ही होंगे कि सेलिना जेटली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है। बहुत पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती के दम पर जानी जाती हैं सेलिना जेटली आज फिल्मों से दूर है। लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद करीब है और काफी एक्टिव भी रहती हैं। एक्ट्रेस हर बार अपने कोई ना कोई फोटोस वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसके कारण वह चर्चा में बनी रहती हैं। तो वहीं एक शख्स ने सेलिना जेटली की तस्वीर पर भद्दा कमेंट कर दिया है। तो वही एक्ट्रेस ने भी कुछ इस तरह शख्स का मुंह बंद किया है।

यूजर्स की पकड़ में आई सेलिना जेटली

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने एक्ट्रेस सेलिना जेटली के किरदार को लेकर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. यह ट्विटर यूजर खुद को फिल्म क्रिटिक बताता है इस ट्विटर यूजर का नाम उमैर संधू है, जिसने एक्ट्रेस सेलिना जेटली पर बेहद भद्दे कमेंट्स किए हैं। जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब भी दिया है।

एक्ट्रेस का मुंह तोड़ जवाब

इस ट्वीट पर सेलिना के दिमाग की हवा चली गई और उन्होंने उमैर को पत्थर से ईंट लिख कर जवाब देते हुए लिखा- ‘मिस्टर संधू, मुझे उम्मीद है कि इसे पोस्ट करने से आप मर्द बन गए होंगे और आपका इरेक्टाइल डिसफंक्शन ठीक हो गया होगा.’ लेकिन आपका मर्ज दूसरे तरीकों से भी ठीक किया जा सकता है। जैसे डॉक्टर के पास जाना, आप ट्विटर सेफ्टी ट्राई करें (#celinajaitly @TwitterSafety) प्लीज उनके खिलाफ एक्शन लें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts