spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Chanakya Niti: बेहद खतरनाक होते है ये तीन लोग, जरूरत के समय भी ना करें याद

    Chanakya Niti: चाणक्य नीति को ज्ञान का भंडार माना जाता है। इसमें बताए गए उपाय लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने और जीवन की सही राह दिखाने में मदद करते हैं। इस नीति में आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई बातें लोगों को गलत रास्ते पर जाने से रोकती हैं और सफलता प्राप्त करने के उपाय भी बताती हैं। एक तरह से नीति शास्त्र चाणक्य के ऐसे अनमोल विचारों का पिटारा है, जो हर मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करता है। आचार्य चाणक्य का कहना है कि सभी के जीवन में सुख-दुख आते रहते हैं।

    आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दुष्ट प्रकार का व्यक्ति किसी के निकट नहीं हो सकता। ऐसे लोगों से दोस्ती और दुश्मनी दोनों खराब होती है। यदि कोई व्यक्ति ऐसे व्यक्ति का फायदा उठा रहा है तो वह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी से वार कर रहा है। ऐसे लोगों के सहयोग से मिलने वाला लाभ व्यक्ति को एक बार सुख दे सकता है, बल्कि वह बुरे व्यक्ति के चंगुल में इस तरह फंस जाता है कि जीवन भर उससे बाहर नहीं निकल पाता। ऐसे लोग हर काम अपनी मर्जी से करवाने की कोशिश करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहें।

    आचार्य चाणक्य के अनुसार, लोगों को हमेशा गलत व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बनाने से बचना चाहिए, चाहे वह लड़का हो या लड़की। ऐसे लोग अपने फायदे के लिए कभी भी धोखा दे सकते हैं। ऐसे लोग भरोसेमंद नहीं होते। धन, पद और तरक्की पाने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए इनके प्यार के झांसे में न आएं नहीं तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

    आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस प्रकार भूसे की आग एक क्षण को जलती है, वह क्षण भर को सुख देती है और फिर अँधेरी हो जाती है। वैसे ही मुंह पर मीठी-मीठी बातें बोलने वाले भी कई पल हमें अपनी बातों में उलझाकर अपना काम करवा देते हैं, लेकिन फिर पीठ पीछे ऐसा दर्द देते हैं, कि इंसान उसे भूल ही नहीं पाता। उसका शेष जीवन। ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहें।

    बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

    Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

    Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

    Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

    Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

    Also Read: Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

    Also Read: आज से शुरू करें ब्लैक गोल्डका कारोबार, कम समय में शुरू होगी अंधाधुंध कमाई

    Also Read: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है ताज़ा भाव

    Also Read: आज क्रिप्टो बाजार में तेजी है, एथेरियम ट्रेंड कर रहा है

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts