Chandramukhi 2: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की चंद्रमुखी 2 Chandramukhi 2 का एलान हो चुका है। आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस राघव लॉरेंस के अपोजिट नजर आने वाली है। बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत एक बार फिर पर्दे पर अपना जलवा दिखाएंगी।
राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत ‘चंद्रमुखी 2’ में राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कंगना एक डांसर के रोल में नजर आएंगी, जो राजा के दरबार में डांस करने का काम करती है। हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
जयललिता की बायोपिक
कंगना रनौत पिछले कुछ समय से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में काम किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. हालांकि कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
असम शेड्यूल पूरा
बता दें कि कंगना ने हाल ही में फिल्म इमरजेंसी का असम शेड्यूल पूरा किया है। वह खुद इसका निर्देशन कर रही हैं। यह एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरित है। जैसा कि नाम से ही साफ है कि इस फिल्म में साल 1975 में आई इमरजेंसी की कहानी बताई जाएगी. ‘इमरजेंसी’ में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा कंगना की कई फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।