spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Charamsukh Chawl House Season 3: रिलीज हुआ चॉल हाउस का सीजन 3, स्नेहा पॉल ने पार की बोल्डनेस की हदें

    Charamsukh Chawl House Season 3: ओटोटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) उल्लू ऐप (Ullu App) की सीरीज ‘चरमसुख चॉल हाउस’ (Charamsukh Chawl House) का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस स्नेहा पॉल ने इस सीरीज में काम किया है और ऐसे इंटीमेट सीन दिए हैं कि फैंस का दिमाग घूम जाएगा. स्नेहा पॉल की इस वेबसीरीज का पहला और दूसरा सीजन काफी हिट रहा था। फैंस की डिमांड और दोनों सीजन की प्रतिक्रिया को देखते हुए निर्माताओं ने तीसरा सीजन लाने की योजना बनाई। इस नए सीजन का प्रोमो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. स्नेहा पॉल अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर हैं.

    इस नए सीजन में स्नेहा पॉल ने ऐसे इंटीमेट सीन दिए हैं कि फैंस पहले दो सीजन को ही भूल गए हैं. उन्होंने कविता भाभी फेम कविता राधेश्याम और लोलिता भाभी फेम आभा पॉल को जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। सीरीज में वह साड़ी पहनकर अपने अंदाज का जादू चलाती नजर आ रही हैं और इंटिमेट होने पर अपने कपड़े उतारने से भी नहीं हिचकिचाती हैं. इस वेबसीरीज में स्नेहा पॉल ने कोस्टार के साथ हॉट सीन और किसिंग सीन दिए हैं। उन्होंने खुद इस वेबसीरीज से अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    चॉल हाउस सीजन 3 में दिखाया गया है कि स्नेहा पॉल और उसकी भाभी को एक ही लड़के से प्यार हो जाता है। दोनों उसका प्यार पाने के लिए कदम उठाते हैं। लड़के के साथ दोनों के इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं। स्नेहा पॉल का इंस्टाग्राम अकाउंट हॉट फोटोज से भरा हुआ है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह पर्दे की तरह रियल लाइफ में भी काफी हॉट हैं और इसी हॉटनेस की वजह से लाखों यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं. इस वेबसीरीज की शॉर्ट क्लिप्स यूट्यूब पर वायरल हो रही हैं और इन्हें हजारों-लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts