spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Coffee With Karan : करण जौहर ने पूछा वरुण धवन से पर्सनल सवाल, तो एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

    Coffee With Karan : फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के अलावा टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 7 को लेकर चर्चा में हैं. हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस चैट शो में अगले मेहमान अनिल कपूर और वरुण धवन होंगे। कॉफी काउच पर ऑनस्क्रीन पिता-पुत्र की जोड़ी शादी, रिश्तों और इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा के बारे में बात करती नजर आएगी।शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमें वरुण पत्नी को धोखा देने के सवाल का करारा जवाब देते नजर आ रहे हैं. करण जौहर के इस चैट शो में अनिल और वरुण की जोड़ी फैन्स को खूब एंटरटेन करने वाली है.

    विवादास्पद विषय पर बात
    कॉफी विद करण का आने वाला एपिसोड मजेदार होगा। इसमें वरुण धवन और अनिल कपूर इमोशनल और बेवफाई जैसे विवादित विषयों पर बात करते नजर आएंगे. कॉफ़ी विद करण का अगला एपिसोड गुरुवार को स्ट्रीम होगा। इसके प्रोमो में करण जौहर दोनों बड़े स्टार्स से सामाजिक मुद्दों पर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.

    करण ने पूछा ऐसा अजीब सवाल
    करण जौहर ने वरुण धवन से शादी में धोखा यानि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे मुद्दों पर एक सवाल पूछा। इसके जवाब में वरुण ने कहा- अपने जीवन में एक नए कनेक्शन की वजह से उनके पास इस तरह के किसी भी गलत काम के लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही घर में एक शख्स भी है जो अपनी पत्नी (नताशा दलाल) को उसके गलत कामों के बारे में सचेत करेगा। वरुण ने कहा, “अगर मैं अपनी पत्नी को धोखा दूंगा तो मेरा कुत्ता भौंकने लगेगा और जाकर उसे सब कुछ बता देगा।”

    मस्ती करते हुए अनिल कपूर
    यही सवाल जब करण ने अभिनेता अनिल कपूर से पूछा तो उन्होंने इस मामले को बेहद संजीदगी से संभालने की बात कही। जग जग जियो अभिनेता ने कहा- मैं बहुत ईमानदार रहूंगा और ईमानदार रहूंगा। अगर आपका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है तो आपको अपनी पत्नी की तारीफ करनी होगी और ऐसे काम करने होंगे जिससे वह खुश हो। यह सोचना भी महत्वपूर्ण है कि वह आपको कैसे खुश करती है। यह बात अनिल ने मजाकिया अंदाज में कही। शो कॉफी विद करण में दोनों कलाकारों ने शादीशुदा जोड़ों के बारे में खूब बातें कीं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts