spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Cuttputli First Look: कठपुतली की शूटिंग में लगे अक्षय कुमार, देखिए फिल्म की पहली झलक

    Cuttputli First Look: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। चार बहनों के भाइयों के जीवन पर आधारित फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही और ‘रक्षा बंधन’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। हालांकि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार निराश नहीं हुए हैं और अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुट्टपुतली’ की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में ‘कठपुतली’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘कटपुतली’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्टर में हॉरर का तड़का है. मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, खेल शुरू हो रहा है आपको बता दें कि अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के पारिवारिक बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। कठपुतली का निर्देशन करेंगे रंजीत एम तिवारी

    Cuttputlli ka khel shuru ho raha hai. #ComingSoon
    #CuttputlliOnHotstar
    @vashubhagnani @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/6Lho1DlaGg

    — Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 18, 2022

    आपको बता दें कि तमिल फिल्म ‘रत्सासन’ एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूली लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता विष्णु विशाल ने निभाया था। हालांकि अब अक्षय कुमार इस कहानी को हिंदी में बड़े पर्दे पर उतारते नजर आएंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts