spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    चहल से तलाक के बाद फिर से प्यार में पड़ी धनश्री वर्मा? किया बड़ा खुलासा

    Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कुछ समय पहले खुब चर्चाओं में चल रहे थे। ये चर्चाएं उनके प्यार की नहीं बल्कि उन दोनों के तलाक की थी। उन्होंने इसी साल 2025 में एक दूसरे से अलग हुए। कुछ दिन पहले चहल ने एक पॉडकास्ट के जरिए अपने तलाक के बारे में बात की थी। अब धनश्री वर्मा ने पहली बार तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि जब उनका और चहल का तलाक हुआ था, तब वह किस मानसिक स्थिति से गुज़र रही थीं। जब धनश्री से पूछा गया कि क्या तलाक के बाद वह दोबारा प्यार में पड़ना चाहती हैं? इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    दोबार प्यार में आना चाहती है धनश्री वर्मा? 

    ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में धनश्री वर्मा ने पहली बार अपने और युजवेंद्र चहल के तलाक के बारे में बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक बार फिर प्यार के लिए तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी को जिंदगी में प्यार की जरूरत होती है। हम सभी प्यार चाहते हैं। कौन प्यार नहीं पाना चाहता? हम सभी कहीं न कहीं प्यार करते हैं।’ धनश्री वर्मा ने आगे कहा कि, ‘हम सभी प्यार की उम्मीद करते हैं और उस पर विश्वास करते हैं। कभी-कभी प्यार कुछ ऐसा बन जाता है जो प्रेरित करता है। हां, सबसे जरूरी चीज है खुद से प्यार करना।’ खुद से प्यार करना चाहिए और फिर प्यार पाना चाहिए। अगर मेरे जीवन में भविष्य के लिए कुछ लिखा है, तो क्यों नहीं?’

    लखनऊ के Behta explosion case में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 टन बारूद और…

    “ऐसा एहसास कौन नहीं चाहता?”

    कोरियोग्राफर ने आगे कहा, ‘यह एहसास बिल्कुल बॉलीवुड जैसा है। घंटियाँ बज रही हैं, फूल आप पर गिर रहे हैं। ऐसा एहसास कौन नहीं चाहता? हम सभी इस एहसास को चाहते हैं और हमें इससे गुजरना ही पड़ता है। किसी को उस तरह का प्यार मिलना चाहिए। तो हाँ, मेरी भी यही राय है। मैं इस बारे में खुलकर बात करती हूँ।’

    इसी साल दोनों एक दूसरे से हुए थे अलग

    गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में कोविड के दौरान शादी की थी। हालाँकि, शादी के कुछ साल बाद ही उनकी प्रेम कहानी का अंत हो गया। दोनों ने इसी साल मार्च 2025 में एक-दूसरे से आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया।

    तीन हजार के लालच में गंवाए 24 लाख, बरेली में साइबर ठगों ने फंसाया शख्स

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts