spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dimple Kapadia: 12 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया हुई थीं इस बीमारी की शिकार, ऐसे मिली थी पहली फिल्म ‘बॉबी’

सार

डिंपल कपाड़िया महज 12 साल की थीं तब उन्हें पता चला था कि उन्हें एक चर्मरोग है। उन दिनों लोगों को लगता था कि वही रोग साथ बैठने या छूने से फैलता है। डिंपल पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ‘मुझे तो पता भी नहीं था कि कुष्ठ रोग क्या होता है।

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा डिंपल कपाड़िया अपनी पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थीं। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं। पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान डिंपल पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। साथ ही साथ उन्होंने अपनी बीमारी का भी खुलासा किया जिसकी वजह से स्कूल से निकलने की धमकी मिली थी।

स्कूल से निकालने की मिली थी धमकी

डिंपल कपाड़िया महज 12 साल की थीं तब उन्हें पता चला था कि उन्हें एक चर्मरोग है। उन दिनों लोगों को लगता था कि वही रोग साथ बैठने या छूने से फैलता है। डिंपल पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ‘मुझे तो पता भी नहीं था कि कुष्ठ रोग क्या होता है। मेरी कोहनी पर इस रोग के लक्षण दिख रहे थे। उन्हीं दिनों मेरे पिता को जानने वाले एक करीबी ने मुझे देखा और कहा तुम्हें इस रोग की वजह से स्कूल से निकाल दिया जाएगा’।

बीमारी की वजह से मिली बॉबी

डिंपल अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मेरी इसी मेडिकल स्थिति की वजह से मुलाकात राज कपूर साहब से मेरी मुलाकात हुई। राज कपूर उस लड़की से मिलना चाहते थे। उन्हें किसी ने बताया था कि एक सुन्दर लड़की है और कुष्ठ रोग से पीड़ित है। वह उन दिनों बॉबी के लिए नायिका ढूंढ रहे थे और जब उन्हें इस बात के बारे पता चला तब उन्होंने शायद समाज के सामने उदाहण सेट करने की सोची। वह समय मेरे जीवन का सबसे सुंदर समय था’।

पहले हुई थीं रिजेक्ट

डिम्पल कपाड़िया को पहली बार बॉबी के लिए ऑडिशन के लिए देखकर राज कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था। डिंपल बताती हैं, ‘राज कपूर साहब ने मुझे देखकर कहा था कि तुम चिंटू (ऋषि कपूर) से बहुत बड़ी दिखती हो। उन दिनों मैं अपनी कॉपी में राम-राम लिखती थी। मुझे लगता था कि कैसे भी करके मुझे वह फिल्म मिल जाए। बाद उन्होंने मुझे दोबारा बुलाया और उसके बाद से चीजें सामान्य हो गईं। ऐसे मुझे मेरी पहली फिल्म मिली थी’।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts