spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Disha Parmar Photo: दिशा ने कॉकटेल ड्रेस में उड़ाए फैंस के होश, यहां देखें एक्ट्रेस की तस्वीरें

    Disha Parmar Photo: दिशा परमार Disha Parmar अपनी सिंपल ब्यूटी से फैन्स को दीवाना बनाती हैं. वह अक्सर अपने खूबसूरत लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है. सबसे खास बात यह है कि दिशा ज्यादातर मौकों पर ट्रेडिशनल लुक चुनती हैं। लेकिन लेटेस्ट फोटोशूट Disha Parmar Latest Photoshoot के लिए दिशा ने थोड़ा अलग आउटफिट चुना है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वैसे साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जो हर लड़की पर सूट करती है। दिशा इस बात को बखूबी जानती हैं।

    साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट

    लेकिन इस बार दिशा ने साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। इस फ्यूजन लुक वाली साड़ी गाउन में तैयार दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज एड के साथ आइवरी शेड का साड़ी गाउन। जो इसे ग्लैमरस लुक देने के लिए काफी दिखाई दे रहा है. वहीं, आइवरी शेड की इस साड़ी पर मैटेलिक गोल्ड और सिल्वर कलर की सेक्विन एंब्रॉयडरी की गई है। साथ ही इसमें प्लीट्स भी डिजाइन किए गए हैं। साथ ही कंधे पर पल्लू भी जोड़ा गया है. जो इसे पूरी तरह से साड़ी लुक दे रहा है।

    दिशा ने स्लिम फिगर फ्लॉन्ट किया

    दिशा ने इस साड़ी के साथ राउंड नेक डिजाइन का कॉर्सेट ब्लाउज पेयर किया है। वहीं इसका डिजाइन दिशा के स्लिम फिगर को फ्लॉन्ट कर रहा है। जिसके साथ दिशा ने एमराल्ड ग्रीन कलर के ईयररिंग्स चुने हैं। वहीं तस्वीरों में व्हाइट मैचिंग की हील्स साफ नजर आ रही हैं. साथ ही इस फोटोशूट के लिए दिशा का मेकअप काफी अलग और खूबसूरत लग रहा है.

    मेकअप में दिशा का लुक

    मेसी हाई पोनीटेल, स्लीक ब्लैक आईलाइनर, ब्लश्ड चिक्स के साथ कोहल रिमेड काजल और बीमिंग हाइलाइटर के साथ न्यूड ब्राउन लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है। इस मेकअप में दिशा का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। दिशा की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

    सफेद रंग की साड़ी

    आपको बता दें कि दिशा परमार सफेद रंग की साड़ी में अपने फैंस को खूब पसंद कर रही हैं। हाल ही में दिशा की सफेद साड़ी में तस्वीर देख फैंस चांदनी और खूबसूरत जैसे कमेंट करने लगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts