spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Dolly Javed Saree Look: बहन डॉली के आगे फीका है उर्फी जावेद का चार्म, साड़ी में गजब ढा रही एक्ट्रेस

    Dolly Javed Saree Look: उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता है एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेंसेशन है आए दिन उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट के कारण सोशल मीडिया पर लाईमलाईट बटोरती रहती है तो वहीं कई बार एक्ट्रेस को अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है। तो वहीं उसी जावेद की बहन डॉली भी हॉटनेस के मामले में कम नहीं है डॉली का फैशन सेंस भी काफी लाजवाब है।

    Have you met Urfi Javed's sister Dolly Javed? See her stylish, viral  Instagram photos! | News | Zee News

    डॉली का साड़ी लुक

    दरअसल डोली जावेद को कई बार बहन होती जावेद के साथ स्पॉट किया गया है। जिस दौरान वह अपनी बहन से काफी ज्यादा हॉट नजर आ रही थी। लेकिन क्या हॉटनेस को इनका आपने साड़ी लुक देखा है अगर नहीं तो डोली जावेद का यह साड़ी लुक कितना कातिलाना है आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। वैसे तो दोनों पहले सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोर की है लेकिन इस बार डॉली जावेद ने साड़ी पहनकर फैंस के दिलों पर मानो वार कर दिया है।

    डॉली की तारीफ

    आपको बता दें कि डॉली जावेद गौरव गुप्ता की पार्टी में साड़ी पहन कर आई है जहां वह सारी वाहवाही लूट रही है। आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद की बहन डोली नहीं साड़ी कैरी किया हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस डॉली जावेद की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts