- विज्ञापन -
Home Entertainment Elvish Yadav के बाद इस गैंग के निशाने पर आए दूसरे YouTubers,...

Elvish Yadav के बाद इस गैंग के निशाने पर आए दूसरे YouTubers, खुलेआम दी चेतावनी

50
elvish yadav
elvish yadav

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह गोलीबारी हुई। आज सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर 20 से 24 राउंड फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस अभी इन हमलावरों की तलाश कर ही रही थी कि दो बदमाशों ने हमले की ज़िम्मेदारी ले ली। हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने एल्विश पर यह हमला क्यों किया। साथ ही, उन्होंने कुछ और यूट्यूबर्स पर भी हमला करने की धमकी दी है।

भाऊ गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

- विज्ञापन -

इस मामले में ‘भाऊ गैंग’ के गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने एल्विश के घर पर हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। गैंगस्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हमले की ज़िम्मेदारी ली और बताया कि उन्होंने एल्विश यादव पर ऐसा क्यों किया? उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलियां चलाई गईं, वो हमने यानी नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने चलाईं। आज हमने एल्विश से अपना परिचय करवाया है। एल्विश जैसे लोगों ने सट्टेबाज़ी को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद किए हैं।

ये यूट्यूबर भी गैंगस्टरों के निशाने पर

इस पोस्ट में गैंगस्टरों ने आगे बताया कि एल्विश के अलावा कुछ और यूट्यूबर भी उनके निशाने पर हैं। पोस्ट में लिखा है कि सभी इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को चेतावनी दी जाती है कि अगर वे अब सोशल मीडिया पर सट्टेबाज़ी को बढ़ावा देते नज़र आए, तो उन्हें कभी भी गैंग या हमारी बुलेट से कॉल आ सकती है। इसलिए, जो भी सट्टेबाज़ी को बढ़ावा देता है, वो तैयार रहें।

कब हुई भाऊ गैंग की शुरुआत?

जानकारी के अनुसार, भाऊ गैंग की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। वहीं, गैंगस्टर नीरज फ़रीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया के ख़िलाफ़ पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, इन दोनों गैंगस्टरों पर व्यापारियों समेत कई लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप है। फ़िलहाल, ये दोनों गैंगस्टर विदेश में बैठे हैं।

Jhansi में सनसनी: कुएं से बरामद युवती की सिरकटी लाश, पुलिस अब तक पहचान में नाकाम

- विज्ञापन -