spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Hansika Motwani Wedding: क्या आपने देखी दुल्हन बनी हंसिका मोटवानी की तस्वीरें, एक्ट्रेस लग रही है बेहद खूबसूरत

    Hansika Motwani Wedding: शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में चाइल्ड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी Hansika Motwani भी 4 दिसंबर को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कटोरिया के साथ जयपुर में सात फेरे लेंगे वही एक्ट्रेस हंसिका ने प्री वेडिंग फंक्शंस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शाहजहां की हैं वही वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ जयपुर पहुंच चुकी हैं जहां उनकी मेहंदी Hansika Motwani Wedding रचनी शुरू हुई और एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आई है।

    कई शोज किए है

    कोई मिल गया जैसी फिल्मों और शाका लाका बूम बूम जैसे शो में नजर आ चुकीं हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पेरिस में हंसिका के बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है. हंसिका मोटवानी की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और एक्ट्रेस शादी में शामिल होने के लिए जयपुर भी पहुंच चुकी हैं. हंसिका के मेहंदी फंक्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें हसीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    दूल्हा-दुल्हन रेड कलर के मिरर वर्क आउटफिट में

    यह मेहंदी की दूसरी तस्वीर है। आप देख सकते हैं इस फोटो में हंसिका ने हाथों में मेहंदी लगा रखी है और वह ऑरेंज कलर के फ्लोरल सलवार कमीज सेट में बैठी हैं. हंसिका ने बालों को बांध रखा है और बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं. यह फोटो हंसिका मोटवानी के पहले फंक्शन ‘माता की चौकी’ की है। बता दें कि ये इकलौता ऐसा फंक्शन है जो मुंबई में हुआ है. आप देख सकते हैं इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन रेड कलर के मिरर वर्क आउटफिट में ट्विन कर रहे हैं और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

    प्री-वेडिंग फंक्शन

    ये आखिरी फोटो किसी प्री-वेडिंग फंक्शन की नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी की बैचेलरेट पार्टी की है. बता दें कि शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपनी सहेलियों के साथ जमकर पार्टी की है जिसके मोमेंट्स को उन्होंने एक रील में शामिल करके सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts