spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने बताई अपने पहनावे की सच्चाई, जानिए वजह

    Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने आज जहां है वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है। सपना ने छोटी सी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया और उसके बाद घर का सारा बोझ उन्हीं के कंधों पर आ गया। सपना अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए रात में घर का काम करने लगी। सपना ने हालांकि दिन में अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस वजह से सपना को लोगों की कई बातें सुननी पड़ीं. इन सभी मुद्दों पर सपना ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।

    बात करते-करते सपना ने बताया कि लड़के उनका मजाक उड़ाते थे, जिससे उन्हें बहुत गुस्सा आता था और डांसर्स उनके साथ मारपीट करते थे. उन्हें अक्सर अपनी जिंदगी के हर पहलू पर खुलकर बात करते देखा गया है। सपना के फैंस हमेशा यही सोचते रहते हैं कि ऐसे में वह सिर्फ सूट टू स्टेज शो ही क्यों पहनती हैं? इंटरव्यू के दौरान सपना ने इस मसले पर खुलकर बात की. सपना ने जब पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया तो उन्होंने लहंगा पहना था, लेकिन अब जो लहंगा उन्होंने पहना था वह बिल्कुल अलग था।

    उस वक्त सपना का लहंगा पूरी तरह ढका हुआ था। हरियाणा में जब ऑर्केस्ट्रा शो होते थे तो लड़कियां बैकलेस लहंगा पहनती थीं। इस वजह से सपना का फुल-कवरेज लहंगा पहनने का टोटका फेल हो गया। सपना ने कहा कि सूट पहनना कोई स्टाइल नहीं है। उन्हें अपनी मां द्वारा सूट नहीं पहनने के लिए भी कहा गया था। सपना ने कहा कि सूट उनके लिए सुरक्षा का एक रूप था। सपना हमेशा सोचती थी कि वह सिर्फ ढके हुए कपड़ों में ही डांस करेगी, भले ही दूसरे उसे पसंद करें।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts